दुनिया के बेहतरीन फील्डरों में शुमार जोंटी रोड्स इस समय अपने परिवार के साथ भारत में छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने ऋषिकेश में गंगा स्नान किया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने भारत को उनसे अधिक देखा है. हरभजन ने रोड्स से कहा कि अगली बार वह उन्हें भी साथ लेकर जाएं.
50 साल के जोंटी रोड्स ने पवित्र नदी गंगा में डुबकी लगाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.